मुंगेर में एक लाख नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने बूढ़ी मां को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिलें के तारापुर मोहनगंज में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर नाक व गला काटकर हत्या कर दी। घर में महिला की शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी। मृतक महिला की पहचान वैदपुर के स्व. रामजीवन सिंह की पत्नी दुलारी देवी के रूप में हुई है। जो 15 वर्षो से मोहनगंज में घर बनाकर रहती थी। तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। मृतक दुलारी देवी मोहनगंज में अकेली रहती थी। उनकी पुत्री सुनीता देवी को पड़ोसी ने हत्या होने की सूचना दी। मृतका अपने पीछे पांच पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे नाथनगर में एक कट्ठा जमीन को लेकर मां से छोटे बेटे का विवाद होते रहता था। तो वहीं मोहनगंज में जिस घर में महिला रहती थी उस जमीन को लेकर भी पड़ोसी से केस चल रहा है। पड़ोसी ने बताया कि शनिवार की रात्रि में मृतक महिला का छोटा पुत्र ललित सिंह घर आया था। दोनों में एक लाख रुपए को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद ललित ने अपनी मां एक लाख रुपए मांगे। नहीं देने उसने दुलारी देवी की हत्या कर दी।
पुलिस ने 4 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा
वृद्धा दुलारी देवी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 4 घंटे में सुलझा दिया। पुलिस टीम ने हत्यारे की गिरफ्तारी कर हत्या में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद कर लिया है। एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात मृतका के छोटे पुत्र ललित कुमार ने ही अपनी मां दुलारी देवी की सोए अवस्था में लोहे के धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर फरार हो गया था। वही स्थानीय लोगों से बयान लेने पर स्पष्ट हो गया था कि मृतका का हत्यारा उनका छोटा बेटा ललित ही है। जिसके बाद तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे ललित को मुंगेर जाने के क्रम में रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया। ललित ने मां दुलारी देवी के हत्या की बात को स्वीकार किया है। ललित ने दबिया को हत्या करने के बाद नदी में फेंक दिया था। जिसे उसके स्वीकारोक्ति बयान के बाद नदी से बरामद कर लिया गया है। ललित ने बताया है कि मां दुलारी देवी के पास एक लाख रूपया था। जिसको लेने को लेकर मां से विवाद था। रुपया नहीं दिये जाने की स्थिति में मां का गला रेत कर हत्या कर दिया।

About Post Author

You may have missed