November 21, 2025

बिहार : एंड्राइड मोबाइल के लिए बेटे ने पिता से मांगे पैसे, मना करने पर बेटे ने खाया जहर

नवादा। बिहार के नवाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में एक लड़का ने एंड्राइड मोबाइल की डिमांड पूरी नहीं होने पर गुस्से में जहर खा लिया। वही बताया जा रहा है की हालात बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार लड़का अपने पिता से एंड्रॉयड फोन खरीदने के लिए रुपये की डिमांड कर रहा था। बताते चले कि डिमांड पूरा नहीं होने पर वह जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वही उनके पिता सुनील प्रसाद ने बताया कि कई दिनों से एंड्राइड फोन खरीदने के लिए मुझसे रुपये मांग रहा था। मैं अपने बेटे से कहा कि मेरे पास उतने रुपए नहीं है। इसके बाद गुस्से में आकर वह जहर खा लिया। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल ले जाने पर उसकी जान तो बच गई, लेकिन अब भी वह मोबाइल के लिए जिद पर अड़ा है। उसका कहना है कि अगर मुझे मोबाइल नहीं दिया तो अस्पताल से घर नहीं जाऊंगा। वहीं पिता ने अपने पुत्र को कहा कि घर चलो तुम्हें मोबाइल खरीद दिया जाएगा। इसके बाद वह घर जाने को तैयार हुआ।

You may have missed