BJP और JDU के नेता कुछ बोलने के पहले आईना देख लें : RJD

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा और जदयू नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि राजद और इसके नेता के संबंध में कुछ बोलने के पहले आईना में ठीक से अपना चेहरा देख लें। अपने को प्रधानमंत्री का अगला उम्मीदवार घोषित करने वाले व्यक्ति द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दायर किये गए एक परिवाद पर सफाई और माफी की मांग करने वाले बिहार सरकार के मंत्री नीतीन नवीन सहित भाजपा और जदयू नेताओं को मुरलीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षक नियोजन के नाम पर वसूले जा रहे पैसे को नीचे से लेकर उपर सीएम हाउस तक के निर्धारित शेयर पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
आगे कहा कि भाजपा-जदयू नेताओं को जिम ट्रेनर विक्रम सिंह द्वारा अपने उपर हुए जानलेवा हमले के लिए एक जदयू नेता और उनकी पत्नी का नाम बताये जाने के बाद भी उन्हें थाना पर से ही छोड़ दिए जाने के मामले में भी जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राजद नेता ने कहा कि अभी दो दिन पहले आयी एनसीआरबी के रिपोर्ट में बिहार के अपराधिक उपलब्धियों का जो उल्लेख किया गया है, इस पर भाजपा और जदयू नेताओं को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed