हाजीपुर में इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई हत्यारे की फोटो

हाजीपुर । जिले के नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान उसके सिर में दो गोलियां मारी गई हैं।

इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुमन शेखर पुणे की एक कंपनी में कार्यरत था और कोरोना के चलते पिछले पांच महीने से हाजीपुर में अपने घर पर ही काम कर रहा था।

उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और मृतक इंजीनियर घर के दूसरे फ्लोर पर अकेला था। जिसके कारण हर दिन वह टिफिन सेवा के जरिए खाना मंगाकर कर खाता था। सुमन को खाना पहुंचाने वाला युवक मंगलवार को खाना लेकर पहुंचा और खाना दरवाजे पर रख लौट गया।

शाम को जब वो डिनर देने पहुंचा तो खाना रखा देख उसे शक हुआ। लेकिन, इसके बाद लोगों को हत्या की जानकारी हुई। बता दें कि इंजीनियर के बड़े भाई की हत्या भी दो साल पहले कर दी गई थी।

सुमन के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे की फोटो कैद हो गई है। सिर पर कैप और मुंह पर मास्क डाले हत्यारा सीसीटीवी में सुमन की तलाश करता दिख रहा है।

इसके बाद सिर्फ 20 सेकेंड के अंदर वो सुमन के सिर में दो गोलियां दाग मौके से फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीव में कैद तस्वीर के आधार पर हत्या की इस वारदात की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

You may have missed