December 7, 2025

वैशाली में लूट का आतंक : बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से वापस लौट रही महिला से छीने 2 लाख रूपये, माहिल ने थाने में दर्ज कराई FIR

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की वैशाली में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वही इसके साथ गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। वही पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जा रहे हैं। वही इसी कड़ी में अपराधियों ने बैंक से रूपये निकालकर घर लौट रही महिला से 2 लाख रूपये लूट लिए। वही घटना के सम्बन्ध में पीड़िता पूनम सिंह ने बताया की वह हाजीपुर में इंडियन बैंक की शाखा से रूपये निकालकर घर लौट रही थी। वही इसी बीच मड़ई चौक के पास के बाइक सवारों अपराधियों ने उसे पीछे से धक्का दे दिया। वही पीड़ित महिला जैसे ही जमीन पर गिरी, अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वही इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गयी है।

You may have missed