पटना में हीट वेब का कहर: ब्रेन हेमरेज के मामले बढे, आईजीआईएमएस में 10 लोग भर्ती

पटना। अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है। बिहार में गर्मी बढ़नी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने 18 से 21 अप्रैल तक 14 जिलों जमुई, नवादा, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, शेखपुरा, खगड़िया, मुंगेर और बांका में हीट वेव यानी लू का यलो अलर्ट जारी किया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पटना में ब्रेन हेमरेज के मरीज सामने आ रहे हैं। पटना आईजीआईएमएस में 3 दिनों में 10 लोग भर्ती हुए हैं। बुधवार को दो, मंगलवार को तीन और सोमवार को पांच मरीज भर्ती हुए। फिलहाल आईजीआईएमएस में ब्रेन हेमरेज के 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि ब्रेन हेमरेज अक्सर ठंड के दिनों में दिखाई देता है, लेकिन अब गर्मी में भी इसके केस सामने आ रहे हैं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि गर्मी में इतने लोग ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हो रहे हैं, इससे चिकित्सक भी हतप्रभ हैं। डॉ. मंडल की मानें तो एसी से तुरंत बाहर आने या फिर गर्मी से तुरंत एसी में जाने, बीपी की दवा छोड़ देने जैसे कारणों से गर्मी में ब्रेन हेमरेज के मामले आ रहे हैं। ऐसे मरीजों का आईसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है। इनमें 40 से 55 साल वालों की संख्या अधिक है। गर्मी में बीपी के मरीज के अलावा अन्य को सावधानी बरतने की जरूरत है। तुरंत एसी से धूप में नहीं जाएं या फिर धूप से तुरंत एसी में नहीं बैठें। बीपी की दवा नहीं छोड़ें, अगर चल रही है तो चिकित्सक की सलाह के बिना दवा नहीं छोड़ें। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से आ रही गर्म शुष्क पछुआ हवा अब झुलसाने लगी है। बुधवार को 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। जिसके कारण से गर्मी काफी अधिक महसूस हुआ। पटना मौसम विभाग का कहना है कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिम बिहार पर बना है। इस कारण से आज सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों में हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि वायुमंडल के निचले स्तर पर आर्द्रता में कमी आई है।

About Post Author

You may have missed