जनता दरबार में ‘देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाने लगा फरियादी, मुख्यमंत्री हंसकर बोले- एक से एक लोग हैं यहां

पटना। आज सोमवार का दिन होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगाया गया है। सीएम नीतीश के पास अलग-अलग विभाग से जुड़े फरियादी पहुंच रहे हैं। इसी दौरान एक ऐसा भी फरियादी पहुंचा, जिसकी बात सुनकर नीतीश कुमार खिलखिलाकर हंस पड़े। फरियादीकी बात सुनकर नीतीश कुमार ने कहा की एक से एक लोग हैं यहां। दरअसल, जनता दरबार में मुख्यमंत्री जब एक फरियादी की शिकायत सुन रहे थे तभी पीछे से एक शख्स चिल्लाने लग गया। उसने नीतीश कुमार के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। फरियादी ने कहा ‘नीतीश भैया जिंदाबाद, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो।’ फरियादी की बात सुनते ही नीतीश कुमार ठहाके मारकर हंसने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना हाथ उठा लिया और कहा ‘एक से एक लोग हैं यहां। फरियादी ने ऐसे नारे लगे कि सीएम नीतीश काफी देर तक हसते ही रहे।

You may have missed