सीतामढ़ी : कैचअप कोर्स का आयोजन

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का कैचअप कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुपरी प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल रामनगर में भी इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सीआरसीसी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे सीआरसीसी क्षेत्र में सभी प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण लेना निहायत ही जरूरी है।

वहीं ट्रेनर उमेश कुमार एवं अनुनय कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से लगभग एक साल तक सभी स्कूल बंद थे, जिसकी वजह से पढ़ाई पूरी तरह बंद थी। इस ट्रेनिंग के जरिए शिक्षकों को इस बात की मुकम्मल जानकारी दी जा रही है, जिससे वे अपने क्लास के बच्चों के बीच जाकर नुकसान हुए पढ़ाई की भरपाई कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं काफी खुश और संतुष्ट नजर आए।
मौके पर शिक्षक दीप मोहन, विनय शंकर ठाकुर, अफरोज आलम, नवल पासवान, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, शिक्षिका नीतू कुमारी, ममता कुमारी, शबनम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।