पटना में मेयर की कुर्सी पर फिर सीता साहू का कब्जा, रेशमी चंद्रवंशी बनी नई डिप्टी मेयर

पटना। पटना निकाय चुनाव में मेयर की कुर्सी एक बार फिर से पटना की निवर्तमान मेयर सीता साहू के पास जा पहुंची है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में चल रही मेयर के लिए मतगणना समाप्त हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सीता साहू ने मेयर के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और पूर्व मेयर डॉक्टर अफजल इमाम की पत्नी महजबीं को मात देकर पटना के मेयर की कुर्सी पर कब्जा किया है। नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए सीता साहू ने एक बार फिर से जीत हासिल किया है। सीता साहू को इस बार 51,484 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर महजबी रही। जिन्हें इस बार के चुनाव में 32,955 वोट आया है। वहीं भाजपा की समर्थित डिप्टी मेयर की उम्मीदवार रश्मि चंद्रवंशी ने भी कद्दावर नेता आजाद गांधी की बेटी डॉ अंजना गांधी को हराकर डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है। वहीं, डिप्टी मेयर पद रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की है। इन्होंने अंजना गांधी को इस पद का चुनाव में मात दिया है। रेशमी चंद्रवंशी ने इस चुनाव में 5,251 वोट से जीत दर्ज की है। बता दे कि आज सुबह से ही बोरिंग रोड AN कॉलेज में मतगणना का कार्य चल रहा है। जैसे जैसे दिन बीतता गया वैसे वैसे मतों के रुझान सामने आने लगे। जानकारी के मुताबिक पटना के 75 में से अधिकतर वार्ड के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और जीते हुए समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे की पटना नगर निगम के वोटों की गिनती एएन कॉलेज में हो रही है। मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी है। 22 कमरों में 320 टेबल पर काउंटिंग की जा रही थी। यहां एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है। काउंटिंग सेंटर के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। वाहनों की आवाजाही भी बंद है। पटना समेत 17 निगमों के अलावा 23 जिलों के कुल 68 निकायों में आज चुनाव नतीजे आ रहे हैं। पटना में मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 और 75 वार्डों में पार्षदों के पद पर 477 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहली बार जनता सीधे पटना की मेयर और डिप्टी मेयर चुन रही है। पटना नगर निगम चुनाव के लिए मतदान बुधवार को हुआ था। पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज के सामने लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना जारी है। बोरिंग रोड में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पटना नगर निगम सीट इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है। पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। बता दे की पटना नगर निगम चुनाव के लिए मतदान बुधवार को हुआ था। मेयर और डिप्टी मेयर के पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। हालांकि, वोटिंग प्रतिशत कम होने की वजह से चुनाव नतीजे रोचक होने वाले हैं। पटना नगर निगम में महज 35 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। बता दे की इस बार पटना नगर निगम सीट इस बार महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया था। वहीं, पटना नगर निगम में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 70 सालों बाद राज्य में पहली बार जनता मेयर-डिप्टी मेयर चुन रही थी। इससे पहले वार्ड पार्षद चुनते थे। इस चुनाव में 32 महापौर और 16 उप महापौर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है। गौरतलब हो कि, 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों का परिणाम आज घोषित किया गया है। इसको लेकर 28 दिसंबर को 1665 पदों पर मतदान हुआ था।

About Post Author

You may have missed