पटना में 15 लोगों से भरी नाव सोन नदी में डूबी; 7 लापता, खोजबीन जारी

पटना। राजधानी पटना में सोन नदी में नाव डूब गई है। हादसे के वक्त नाव पर 15 लोग सवार थे, जिसमें से सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंच गई है और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला के पास की है। हादसे के बाद से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और नदी में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले शुक्रवार की सुबह कटिहार में बड़ा नाव हादसा हो गया था। गंगा पर पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी डीबीएल की मालवाहक जहाज आज अहले सुबह गंगा नदी में पलट गई थी। इस घटना में 6 ट्रक समेत 2 लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन की मालवाहक जहाज ने अचानक संतुलन खो दिया था।

About Post Author

You may have missed