सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित,वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

पटना। बिहार पुलिस के चलन दस्ता सिपाही परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय चयन आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। बिहार पुलिस के केंद्रीय चयन परिषद की ओर से बिहार पुलिस में चलन दस्ता सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के तिथियों की घोषणा कर दी गई है।अगले महीने 6 जुलाई को चलन दस्ता सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता होगी।इसके लिए चयनित अभ्यर्थी केंद्रीय चयन परिषद के वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।29 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि केद्रीय चयन पर्षद की ओर से विगत 2 फ़रवरी को चलन दस्ता सिपाही के 496 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 29 मई को घोषित किया गया था। इस खबर में नीचे पास अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी दिया गया है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने 6 जुलाई को फिजिकल टेस्ट पटना में लिया जायेगा। इसके लिए चयनित अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।जिनका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। वे कैंडिडेट्स 1 जुलाई और 2 जुलाई को अपना एडमिट कार्ड पर्षद के ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आकर ले सकते हैं।