December 12, 2024

आइटम क्वीन सीमा सिंह ने की जदयू उद्योग प्रकोष्ट के पटना महानगर महासचिव से सगाई

पटना। अपने लचकते कमर और दिलकश अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली भोजपुरी की आइटम क्वीन सीमा सिंह ने हाल ही में सगाई कर ली है। जी हां, ऐसा उन्होंने किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि असल जिंदगी में किया है। आपको बता दें कि सीमा का दिल चुराने वाले कोई और नहीं बल्कि बिहार के जाने-माने उद्योगपति व जदयू उद्योग प्रकोष्ट के पटना महानगर महासचिव सौरभ कुमार हैं। साथ ही सौरभ अयूनो प्रोडक्शन के मालिक भी हैं, जिसके बैनर तले महुआ प्लस के अब तक के सबसे बड़े डांसिंग रियलिटी शो डांस घमासान का निर्माण किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ सीमा को पिछले 1 सालों से डेट कर रहे थे। इस दरम्यान सीमा जब भी फिल्म प्रमोशन के लिए पटना आती तो वे सौरभ से जरूर मिलती। वहीं सौरभ भी अपने बिजनेस मीटिंग्स के दौरान सीमा से मुम्बई में मुलाकात करने का कोई चांस नही छोड़ते। उनकी पहली मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनका मिलना-जुलना चलता रहा। इसी दौरान उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाई। इस तरह उनका प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार उन्होंने गुपचुप तरीके से एक होटल में सगाई कर ली। जिसमें सिर्फ उनके खास मेहमान शामिल हुए। उनके सगाई की भनक मीडिया तक को नहीं लगी। जैसा कि सौरभ के करीबियों ने बताया कि सौरभ और सीमा अगले साल के फरवरी तक एक दूसरे से परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। चलिए यह एक तरह से बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है कि सीमा जल्द ही बिहार की बहू बनकर आने वाली हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed