सामुदायिक भवन निर्माण को धन की कमी नहीं: नंदकिशोर यादव

पटना सिटी। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव मंगलवार को अपने निजी आवास पर लोगों की समस्याएं सुन उसका निराकरण कराने का काम किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनाने के लिए धन की कमी नहीं है। पटना साहिब विधानसभा एरिया में अनेक कॉम्युनिटी हॉल बना है। मगर विधायक फण्ड से निर्माण के लिए जमीन महामहिम के नाम रजिस्ट्री करानी होगी। वार्ड 71 के पूर्व पार्षद शेखर सिंह बुंदेला ने शरीफगंज मालसलामी बालक मध्य विद्यालय का स्थानांतरण करने और प्रस्तावित भूखंड की रजिस्ट्री कराने में मदद करने की गुहार लगाई। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कॉल कर कहा। बेगूसराय से आए ओम राम ने, हरनाहा टोला के केसरी कुमार सिन्हा और लोदिकटरा के संतोष विद्रोही ने जलजमाव की समस्या, मच्छरहट्टा गली की आशा देवी और शंकर चौधरी ने बिजली बिल में गड़बड़ी की बात कही। कढौतिया गली के विरेन्द्र कुमार ने गली निर्माण की बात कही। इसके बाद मंत्री नंदकिशोर यादव खाजेकलां सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने निकले। यहां समिति के जगदेव प्रसाद यादव, रामजी केसरी, नितीन कुमार, अर्जुन यादव, सत्यनारायण गुप्ता आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed