दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा की ओर से आने लगे जदयू छोड़ने के संकेत, जानें पूरा मामला

  • लगातार पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं कुशवाहा, अपने आपको बताया था पवेलियन में बैठा हुआ खिलाड़ी

नई दिल्ली। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच दिल्ली एम्स में भर्ती कुशवाहा से बिहार बीजेपी के नेता मिलने पहुंचे। इसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। अब उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़कर बीजेपी में जाने के कयास लगाए जाने लगे हैं। वे रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दो दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा से शुक्रवार को दिल्ली एम्स में बिहार बीजेपी के नेता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने मुलाकात की। प्रेम रंजन पटेल ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है। इसके बाद से यह चर्चा शुरू हो गई है कि कुशवाहा बीजेपी नेताओं से अपनी करीबियां बढ़ा रहे हैं और वे जेडीयू को छोड़कर कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है कि जेडीयू द्वारा अनदेखी किए जाने के चलते उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से नाराज हैं। पिछले दिनों उन्होंने आगामी मंत्रिपरिषद विस्तार में डिप्टी सीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, बाद में सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि जेडीयू से किसी भी नेता को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। वही सीएम नीतीश के बयान के बाद कुशवाहा ने कहा था कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बैटिंग करने का अवसर नहीं दिया जा रहा और उन्हें केवल पवेलियन में बैठना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्हें राजनीति की पिच पर उतारा जाए तो वह एक सफल बल्लेबाज साबित होंगे। वही इससे पहले भी उपेंद्र कई बार अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। पिछले हफ्ते शरद यादव के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश पर हमला बोल दिया था। उन्होंने कहा कि शरद यादव अपने अंतिम समय में अकेले हो गए थे। जिन नेताओं को उन्होंने बनाया, वे भी साथ छोड़ गए।

About Post Author

You may have missed