PATNA : सड़क किनारे फेंका मिला 4 वर्ष का विकलांग, लावारिस हालत में मासूम को देख जुटी भीड़, पुलिस ने किया चाइल्ड होम के हवाले

पटना,खगौल (अजीत)। नेउरा कॉलोनी में मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आया है। जहां लावारिस हालत में 4 वर्ष के विकलांग बच्चे को फेंक दिया गया। वह सड़क किनारे पड़ा मिला। उसे देखने के लिए काफी संख्या में वहां पर भीड़ जुट गई। कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। सूचना मिलने पर खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन किसी ने उस बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। फिर पुलिस ने उस बच्चे को चाइल्ड होम को सौंप दिया है। वही खगौल थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लावारिस हालत में एक 4 साल का बच्चा सड़क किनारे पड़ा हुआ है। वही उन्होंने बताया कि बच्चा विकलांग है और मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है। वही उन्होंने बताया कि आसपास के CCTV कैमरा को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आसपास में वहां पर कोई भी CCTV कैमरा लगा हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। वही उन्होंने पटना के चाइल्ड होम के लोगों को इसकी सूचना दे दी है। अबतक बच्चे के परिजन का कोई पता नहीं लगा है।

About Post Author

You may have missed