January 28, 2026

कमलदेव नारायण शुक्ला कांग्रेस से निष्कासित, अरुण पाठक को कारण बताओ नोटिस

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अनुशासन समिति के द्वारा दल विरोधी गतिविधियों के कारण कमलदेव नारायण शुक्ला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार दल विरोधी गतिविधियों के कारण अरुण पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का समय दिया गया और संतोषजनक जवाब ना देने की स्थिति में उनको भी छः वर्षों के लिए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया जायेगा। बिहार कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से इस आशय का पत्र जारी किया है। साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि ऐसी किसी भी दल विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी में अनुशासन को लेकर कांग्रेस हमेशा सख्त रही है और इसलिए इस कार्रवाई से पार्टी ने सभी को सख्त संदेश भी दिया है।

You may have missed