कटिहार गोलीकांड पर बोले श्रवण कुमार, कहा- जांच के बाद दोषियों पर होगी कारवाई

नालंदा। कटिहार में पुलिसिया गोलीबारी में दो युवकों के मौत के बाद शुरू हुआ सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दे की बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शनकारियों पर बिहार पुलिस के द्वारा की गई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत के बाद सियासी गलियारों में काफी हलचल मच गई है। वही पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में नीतीश मंत्रिमंडल के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटिहार की घटना को लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य के अंदर जो भी घटनाएं हो रही है उसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा की जांच उपरांत अगर प्रशासन के लोग दोषी पाए जाएंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी या फिर आंदोलन करने वाले दोषी होंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। आगे मंत्री ने कहा की बिहार में कानून का राज है। तानाशाह और हिटलर का राज नहीं है। उन्होंने कहा की हिटलर का राज करने वाले तो दिल्ली में बैठे हुए हैं। मणिपुर 80 दिनों से लगातार आग में जल रहा है। लेकिन केंद्र की सरकार गंभीर निद्रा में सो रही है। अगर भाजपा शासित राज्य में कोई भी घटना घटती है तो वह नियम से होता है। अगर गैर-बीजेपी शासित राज्य में अगर किसी प्रकार की घटना घटती है और घटना के बाद अगर कड़ी कार्रवाई की जाती है तो कहा जाता है कि वहां हिटलर का राज है।

About Post Author

You may have missed