वैशाली में कोचिंग से घर आ रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, इलाके में हडकंप

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चकफते गांव के सुनील सिंह की अठारह साल की बेटी रिशु कुमारी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है। घटना के बाद से इलाके में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लड़की महुआ कोचिंग से लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने चकफते गांव पंचायत के नजदीक उसे गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही रिशु कुमारी की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले में छानबीन में जुट गई। फिलहाल इस गोलीकांड की चर्चा पूरे गांव में हो रही है। इस घटना को लेकर फिलहाल ये पुष्टि नहीं की जा सकी है कि छात्रा को गोली किसने और किस वजह से मारी है। जैसे ही मामला प्रकाश में आया, परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed