November 14, 2025

बिहार : औरंगाबाद में दिनदहाड़े अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, जांच में जुटी प्रशासन

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की शाम अंबा के दधपा गांव स्थित नदी का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। वही इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मार दी। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई है। वही दूसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना रेफर कर दिया गया है। वही मृतक की पहचान दधपा निवासी सुजीत मेहता के रूप में की गई है। बताया जा रहा है की पत्नी पूर्व जिला पार्षद है। वहीं घायल की पहचान उसी गांव के चंदन मेहता के रूप में की गई है। बता दे की अपराधियों ने सुजीत मेहता के सीने में 2 गोली दागी है और चंदन को भी बचाने के क्रम में 2 गोली मारी दी गई हैं। गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण नदी की तरफ दौड़ते तब तक अपराधी घटना स्थल से घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद शहर के एक निजी क्लीनिक लाया। वही दोनों की स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सक ने सुजीत मेहता को मृत घोषित कर दिया। सुजीत मेहता के मौत की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही सदर SDPO गौतम शरण ओमी दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और लोगों से आवश्यक पूछताछ में जुटे हुए हैं। वही मृतक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 की वार्ड पार्षद रही सुमन देवी के पति हैं और उनके ऊपर अंबा के कद्दावर नेता मुन्ना सिंह की हत्या का आरोप भी है। सुजीत मेहता की हत्या किसने की, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही सुजीत मेहता अपनी बाइक से चंदन के साथ बाजार जा रहे थे और जैसे वह बतरे नदी स्थित पुल पर पहुंचे। वहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी।

You may have missed