September 17, 2025

पटना में दिनदहाड़े किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

पटना। बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस और सरकार को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। वही बात करें राजधानी पटना की तो राजधानी पटना में भी अपराध अपने चरम पर पहुंच चुका है और पुलिस और सरकार के अपराध नियंत्रण के सारे वादे निरर्थक होते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में आज दिनदहाड़े एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे किराने की होलसेल दुकान में लूटपाट करने के इरादे से पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने दुकान लूटना चाहा जबकि इस लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गोलीबारी का आलम यह रहा कि दुकानदार की मौके पर मौत हो गई और गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना के बाद लोग इकट्ठा हुए और घटना को अंजाम देख कर भाग रहे बदमाशों में से एक को लोगों ने पकड़ा और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है। वही मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में गई हैं। वही राजधानी में हुई यह घटना में पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

You may have missed