पटना में बीच सड़क पर दिनदहाड़े गोलीबारी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस के दावे हुए फेल
- बाइक सवार अपराधियों ने युवक की सोने की चेन छीनी, विरोध पर चलाई गोली; थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर वारदात
पटना। राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर बिहटा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग और लूट की घटना ने पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहटा बाजार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई यह वारदात न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि अपराधी अब रोड पर खुलेआम हथियार लहराने से भी नहीं डर रहे। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12:15 बजे की बताई जा रही है। विष्णुपुरा निवासी अमन कुमार उर्फ़ मिट्ठू, पिता नागेंद्र सिंह, बिहटा से अपने घर लौट रहे थे। मदर नेचर नर्सरी के पास पहुंचते ही एक सिल्वर-ग्रे यामाहा बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में उन्हें रोक लिया। दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था, ताकि उनकी पहचान संभव न हो सके। पीड़ित अमन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पहले उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी और तुरंत पिस्टल निकालकर उन पर तान दी। बदमाशों ने सेकेंड भर में उनके गले से करीब 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली। अमन ने विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने सीधे उन पर गोली चला दी। गोली उनके पैर को लक्ष्य करते हुए चलाई गई, लेकिन अमन सड़क किनारे छलांग लगाकर किसी तरह बच निकले। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए बिहटा बाजार की ओर फरार हो चुके थे। पूरी घटना इतने कम समय में हुई कि आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते, अपराधी मौके से गायब हो चुके थे। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की यह घटना पुलिस की विफलता को स्पष्ट दिखाती है। इस वारदात का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि पूरी घटना पास के एक कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वायरल हो रहे वीडियो में अपराधियों की बाइक, उनकी गतिविधियां, चेन छीनने की कोशिश और फायरिंग का क्षण साफ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहटा में अपराधियों का आतंक पिछले कुछ महीनों से तेजी से बढ़ा है। कई चोरी, लूट और फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस के दावे और गश्ती बढ़ाने की घोषणाओं का कोई जमीनी असर नहीं दिखता। लोगों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ बयान जारी कर मामला शांत करने की कोशिश करती है, जबकि अपराधियों का नेटवर्क और मजबूत होता जा रहा है। घटना को लेकर फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है और न ही वायरल वीडियो की पुष्टि की गई है। हालांकि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक की पहचान के लिए तकनीकी टीम फुटेज की जांच कर रही है। उधर, घटना के बाद बिहटा इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बढ़ते अपराधों पर तुरंत रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और इस मामले में शामिल बाइक सवार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं कि वह इस वायरल वीडियो को आधार बनाकर अपराधियों तक कब पहुंचती है और ऐसे संगठित अपराधों पर विराम लगाने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।


