मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 30 हज़ार की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मोतिहारी। बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनदहाड़े अपराधी राज्य में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला मोतिहारी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर फाइनेंस कर्मी से लुटे 30 हज़ार रुपए नगद, पर्स और मोबाइल छिन लिए है। वही इस घटना में फाइनेंस कर्मी जख्मी हो गया। जिसकी इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। दरअसल, यह पूरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवरहा गांव के पास की है। पुलिस के अनुसार, जख्मी फाइनेंस कर्मी बेतिया जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र का नितेश कुमार बताया जा रहा है। सेवरहा गांव से पैसा वसूली कर अरेराज बैंक जाने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। कर्मी उत्कर्ष बैंकिंग कम्पनी का कर्मी बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही अरेराज DSP रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, ओपी कंचन भास्कर,हरसिद्धि विक्रांत कुमार सिंह सहित घटना स्थल पर पहुच जांच में जुटे है। पुलिस आसपास की CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। वही इस मामले को लेकर हरसिद्धि थाना अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि सेवरहा गांव से वसूली कर अरेराज बैंक जा रहे उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर लगभग 30 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जख्मी कर्मी के अनुसार एक बाइक पर सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वही जख्मी फाइनेंस कर्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। कर्मी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर करवाई में जुटी है।

About Post Author

You may have missed