December 17, 2025

PATNA : महाशिवरात्रि पर 24 समितियों द्वारा निकाली जायेगी शोभा यात्रा

पटना। पटना में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से कुल 24 समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसका भव्य अभिनन्दन खाजपुरा शिव मंदिर के पास किया जायेगा। इस अभिनंदन समारोह में महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ विभिन्न समितियों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में भजन संध्या, गंगा आरती एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगा। दीघा विधायक सह कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजीव चैरसिया ने जानकारी दिया कि इस महाशिवरात्रि महोत्सव में इस बार 24 झांकियों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र देश के 12 ज्योतिर्लिंगों की अपरूप झांकियों का भी दर्शन होगा।

You may have missed