शिवहर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, जिलाधिकारी ने दिए सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश

शिवहर।मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद शिवहर से बज्रपात के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर आई है।राज्य के शिवहर जिले में वज्रपात से खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 की बताई जा रही है।जहां शीला देवी नामक एक महिला खेत में धान रोकने का कार्य कर रही थी।उसी समय वज्रपात होने से महिला उसके चपेट में आ गई।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं दूसरा मामला तरियानी छपरा थाना इलाके के वार्ड नंबर 14 छपरा टोला की बतायी जाती है।जहां खेतों में अपना काम कर रहे रामदेव पासवान,जिनकी उम्र 65 वर्ष के करीब बताई जा रही है,वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो जाने की खबर है। रामदेव पासवान अपने क्षेत्र में रोपनी का कार्य कर रहे थे।उसी समय आकाशीय बिजली के घात से उनकी जान चली गई। शिवहर जिला प्रशासन ने दोनों मौतों की पुष्टि की है।इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने का निर्देश जारी किया है।

About Post Author

You may have missed