October 29, 2025

शराबबंदी इम्पैक्ट-शराबी पति ने किया पत्नी की पिटाई,पत्नी ने कराई प्रथमिकी दर्ज

पटना।दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव की एक महिला को शराबी पति ने पिटाई कर दिया। जिससे नाराज पत्नी ने बुधवार की देर शाम दुल्हिन बाजार थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मारपीट करने की प्रथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव के ऐनखा रोड निवासी वकील शाह की पत्नी नूरजहां बुधवार की शाम जख्मी हालत में दुल्हिन बाजार थाने पहुंची।जहां पति वकील शाह के खिलाफ शराब के नशे में मारपीट करने की प्रथमिकी दर्ज कराई है।प्रथमिकी के अनुसार नूरजहां की तबीयत पिछले 3 महीना से खराब चल रहा है।इलाज के दौरान उसे डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दिया है। जिसके लिए वह मायके और गांव वालों से पैसा लेकर इकट्ठा कर रही है।वही पति वकील शाह मारपीट कर पैसा छीन लेता है व पैसे को शराब पीने और जुआ खेलने में बर्बाद कर देता है. पत्नी के द्वारा मना करने पर पति मारपीट करता है।
वही पत्नी नूरजहां ने पति के आदतों से तंग आकर थाने में लिखित शिकायत करते हुए पति को जेल भेजने का आग्रह किया है।पत्नी ने बताई की मंगलवार की देर रात पीट पीट कर उसे जख्मी कर दिया है।इस मामले में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की पत्नी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत किया गया है।मामले की जांच की जा रही हैं।

You may have missed