पटना सिटी में शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
फतुहा। बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब का खेप लाने का सिलसिला जारी है, ताजा मामला है पटना सिटी के नदी थाना के कच्ची दरगाह स्थित गंगा घाट का। जहां से ट्रक पर लदा 25 लाख के मूल्य के 422 कार्टून में भरा 5340 बोतल विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया। वहीं अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपया बताया जा रहा है ।शराब कारोबारी अंग्रेजी शराब को गंगा घाट से अनलोड कर इसे राघोपुर दियारा ले जाने के फिराक में थे। बताया जा रहा है कि दो सौ कारटुन शराब पहले सप्लाय किया जा चुका था और भी शराब के पेटी को अनलोड करने जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली के रुस्तमपुर निवासी रंजन दास के रूप में किया है।शराब के सभी कार्टून रायल स्टेज और रायल चलेज का है।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से कड़ी पूछताछ कर रही है।