शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी,ग्रामीणों ने खदेड़ा,पुलिस ने भी किया फायरिंग
पटना(पालीगंज)। सरकार के लाख प्रयासों के बाबजूद भी इलाके में शराब का कारोबार फल फूल रहा है। खिरिमोड थाने के पीछे खनपुरा मुसहरी, मेरा मुसहरी या कौरी मुसहरी हो इन सभी स्थानों पर शराब निर्माण कार्य से लेकर बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रही है। प्रत्येक दिन यहां शराबियों का मेला लगा रहता है। इन शराबियों व शराब कारोबारियों के सामने पुलिस भी कमजोर पड़ रही है। बानगी के तौर पर खिरिमोड थाना क्षेत्र के कौरी मुशहरी को लिया जा सकता है। जहां मंगलवार की रात खिरिमोड थाने की पुलिस शराब के लिए छापेमारी करने गयी थी। जहां पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने चोर चोर का शोर मचाते हुए पुलिस पर टूट पड़े व लाठी डंडे के साथ पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए खदेड़ने लगा। इस तरह अचानक हुए हमले से पुलिस घबरा गई व बचाव के लिए दो चक्र गोलियां चलाते हुए वहां से भाग निकली। बताया जा रहा है कि इस हमले में पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी। वही दो पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन दोनों घायल पुलिसकर्मियों के इलाज पालीगंज अस्पताल में कराया गया।

इस सम्बन्ध में खिरिमोड थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि इस प्रकार हुए अचानक हमले के दौरान किसी प्रकार पुलिस को घटनास्थल से भागना पड़ा। जबकि थाने में कार्यरत सिपाही सुवास चन्द्र तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही चौकीदार अरुण कुमार व थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार को भी मामूली चोटे आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि 40 लोगो पर प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्यवाई कर रही है।

