बिहार कांग्रेस में शकील अहमद को बनाया गया विधायक दल का नेता, अजीत शर्मा की हुई छुट्टी

पटना। बिहार कांग्रेस में एक बड़ा बदलाव हुआ है। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस विधायक दल से हटा दिया गया है। उनकी जगह शकील अहमद खान कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। यह फैसला सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक और विधान पार्षदों की बैठक लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने की। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल थे। बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ आठ विधायक ही पहुंचे। इसको लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस बैठक में बिहार कांग्रेस के टॉप लीडरशीप थी, इसके बाद भी 11 विधायक नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा को इस बात की जानकारी थी कि उन्हें पद से हटाया जा रहा है। इसलिए उन्होंने बैठक पहले ही दूरी बना ली। वह पद से हटाए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। अजीत शर्मा को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के अंदर ही विरोध शुरू हो सकता है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भूमिहार जाति से आते हैं और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी भूमिहार जाति से आते हैं। चार एमएलसी हैं और सभी सवर्ण हैं। जिला अध्यक्षों में आधे से ज्यादा सवर्ण हैं। सोशल इंजीनियरिंग को देखते हुए अजीत शर्मा को पद से हटाया गया है। कांग्रेस की इस बैठक में 2024 के लोक सभा चुनाव की व्यापक तैयारी पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस आरजेडी और जदयू से पीछे नहीं रहना चाहती है। वह मुस्लिम वोटबैंक में हिस्सा चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उसने विधायक दल का नेता शकील अहमद खान को बनाया है।

About Post Author

You may have missed