September 16, 2025

भागलपुर : शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिग का कई महीनों तक किया यौन शोषण, चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के कहलगांव के बुद्धूचक थाना क्षेत्र गौघटटा से यौन शौषण का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि गौघटटा की ही रहने वाले अमरजीत वर्मा ने एक युवती से कई महीनों तक शादी के झांसा देते हुए यौन शौषण कर रहा था। बताया जा रहा हैं की यह मामला तब उजागर हुआ जब रविवार को रात में युवक अमरजीत वर्मा ने चोरी छुपके से युवती के घर रात में मिलने पहुंचा था तभी युवती चिल्लाने लगी। चिल्लाहट की आवाज सुनकर लड़की के परिजन और ग्रामीण जुट गए और आरोपी अमरजीत को रंगे हाथों लड़की की कमरा में पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दी है।

वही इस मामले को लेकर लड़की के माता ने युवक सहित 4 अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बुद्धू चक थाना में आवेदन देकर सभी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर आरोपी अमरजीत वर्मा को पुलिस ने दबोच लिया और 4 लोगो को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहीं हैं।

You may have missed