November 18, 2025

पटना में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में सेक्स रैकेट के अड्डों का भंडाफोड़, एक नाबालिग समेत 7 महिला गिरफ्तार

  • 5 युवक भी हिरासत में, देर रात तक जारी रही कार्रवाई

पटना। राजधानी पटना में सेक्स रैकेट के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान एक नाबालिग लड़की समेत सात महिलाओं और 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रामकृष्णानगर, पत्रकारनगर, कंकड़बाग सहित कई इलाकों में पुलिस ने छापा मारा। रामकृष्णानगर से पांच लड़कियों को पकड़ा गया, जिनमें एक नाबालिग हैं। कुल सात महिलाओं को हिरासत में लिया गया। इनमें से अधिकांश पश्चिम बंगाल की रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने पांच पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है। वही एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सेक्स रैकेट के अड्डों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस देर रात तक जिस्मफरोशी के अड्डों को चिन्हित कर रही थी।

 

You may have missed