मदर्स इंटरनेशनल अकादमी में दशम वर्ग के विद्यार्थियों की विदाई समारोह में भावुक हुए टीचर्स-स्टूडेंट्स
फुलवारी शरीफ। मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, फुलवारी शरीफ के प्रागंण में दशम वर्ग के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के नवम वर्ग के विद्यार्थियों के द्वारा मार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें विदाई वेला में टीचर और स्टूडेंट सभी भावुक हो गए। मौके पर नृत्य, गीत, एकांकी (स्कूल लाइफ), शिक्षक-सम्मान, ग्रुप फोटोग्राफी एवं विभिन्न खेल के कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों ने कई आकर्षक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार और शिक्षिका सुमन चतुर्वेदी ने किया। विद्यालय का सभागार दर्शकों से भरा पड़ा था। इसके अलावे विद्यार्थी एवं शिक्षक भी उपस्थित थे। निदेशक अरशद अहमद तथा प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी ने पास आउट स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें ऐसे अवसर पर धैर्यधारण करना चाहिए। आप सबों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के निदेशक विदाई समारोह में विह्वल हो उठे।
कार्यक्रम में दशम वर्ग के मुख्य छात्र थे जावेद, अफरीदी, साहिल, कुंदन, अदीब, अंकित, पवन, अभिषेक राज, राहुल, आदिल आदि। नवम वर्ग के आयोजक छात्र थे गगन, रेहान, इमरान, साहिल, अनस, रूद्रा, हासिर, रितेश, जैद, हिमांशु, तन्मय अर्चित आदि।


