January 29, 2026

अररिया में पेड़ से लटके युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अररिया। बिहार के अररिया जिलें में पेड से लटके युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई हैं। जानकारी के अनुसार, जिलें के बौंसी थाना क्षेत्र के बसेटी गांव में आम के पेड़ से एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। इसकी जानकारी तब मिली जब ग्रामीण वह से गुजर रहे थे। खबर मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आशंका जताई है। मृतक की पहचान जिलें के निवासी भवेश चौधरी के रूप में हुई है। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

वही इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात करीब 9 बजे मृतक भवेश चौधरी को किसी का फोन आया था। जिसके बाद वो घर से गया था। और वापस नहीं लौटा। इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पिता के लिखित बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed