December 5, 2025

PMCH में मचा हड़कंप : दो छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने किया रैगिंग, एनएमसी पहुंचा मामला, जांच शुरू

पटना। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया। रैगिंग में 2019 बैच के सीनियर छात्रों ने 2020 बैच के फर्स्ट ईयर के दो छात्रों के साथ अश्लील हरकत की है। यह मामला नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) पहुंच गया है। एनएमसी ने मामला दर्ज कर पटना मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों की मानें तो सीनियर ने ऐसी हरकत की है कि पीड़ित छात्र खुले तौर पर शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। पीड़ित बच्चे बाहर के हैं और लॉज में रहते हैं। इस घटना के बाद वह काफी दहशत में हैं। इस कारण उन्होंने सीधे एनएमसी में शिकायत की है।
एंटी रैगिंग कमेटी की हुई बैठक
इधर, रैगिंग का मामला आते ही प्रशासनिक हलचल पीएमसीएच में बढ़ गई है। बुधवार को पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने आनन-फानन में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राचार्य डॉ. चौधरी के मुताबिक, बुधवार को एनएमसी का पत्र मिला है जिसके बाद संबंधित छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है। वीडियो फुटेज की भी तलाश की जा रही है, ताकि रैगिंग की पुष्टि हो सके।’ उन्होंने बताया कि ‘पीड़ित छात्रों का नाम और पहचान पूरी तरह से गुप्त रखा जा रहा है और इस घटना के आरोपियों की पड़ताल कराई जा रही है।’
संबंधित छात्रों को चिह्नित किया जा रहा
एंटी रैगिंग कमेटी की लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक में रैगिंग के मामले को लेकर चर्चा की गई। यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि वे कौन छात्र हैं, जो इस तरह की हरकत किए हैं। अश्लील हरकत करने वाले छात्रों को चिह्नित कर उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोप की पुष्टि होने पर ऐसे छात्रों को सस्पेंड भी किया जा सकता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में रैगिंग की घटना न हो, इसके लिए सख्ती दिखाई जाए। ऐसे छात्रों को चिह्नित किया जाए, जिनकी काफी शिकायतें हैं।

You may have missed