बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार सिंह का पटना के आईजीआईएमएस में निधन,शोक संवेदनाओं का तांता

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार सिंह का कल पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। अनिल कुमार सिंह प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार थे।अपने पत्रकारिता जीवन के दौरान उन्होंने नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान,आज तथा नईदुनिया जैसे बड़े समाचार पत्रों में अपनी सेवा तथा योगदान दिया था।पिछले कुछ अर्से से उनकी स्वास्थ्य बेहतर नहीं था।कल पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। उनके भतीजे कनिष्क सिंह तथा सुपुत्री अन्विति सिंह के द्वारा कल पटना के दीघा गंगा घाट में संयुक्त रूप से उन्हें मुखाग्नि दी गई।स्व- अनिल कुमार सिंह 80 के दशक से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए थे अमृत वर्षा हिंदी दैनिक से बतौर पत्रकार उन्होंने अपना पत्रकारिता जीवन का शुभारंभ किया था बाद में पटना से प्रकाशित नवभारत टाइम्स हिंदुस्तान तथा प्रभात खबर में उन्होंने अपना योगदान दिया बाद में अनिल कुमार सिंह नई दिल्ली में नई दुनिया से जुड़ कर पत्रकारिता के नए आयाम रचते रहे।अनिल कुमार सिंह मूल रूप से छपरा जिला के निवासी थे।
उनके पिता भी अपने जमाने के दिग्गज पत्रकार थें। अपने पीछे भी अपने दोस्त सुपुत्री को छोड़ कर गए हैं। अपनी पुत्री अन्विति सिंह को भी उन्होंने पत्रकारिता को बतौर कैरियर अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिया।उनकी पुत्री फिलवक्त नई दिल्ली में पत्रकारिता कर रही है।उनके निधन पर कई पत्रकार संगठनों,वरीय पत्रकारों राजनीतिज्ञों तथा समाजसेवियों ने शोक प्रकट किया है।
