December 24, 2025

पटना में नकली शैंपू बेचने वाले को लड़कियों ने पकड़ा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना। बोरिंग रोड में शुक्रवार की देर शाम बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कुछ लड़कियों ने फेरी लगाकर नकली शैंपू बेचने वाले को पकड़ लिया। बीच सड़क पर ही क्लास लगा दी। लड़कियों का आरोप है कि फेरी वाले ने ओरिजिनल शैंपू के नाम पर नकली शैंपू उन्हें दे दिया। इससे उनके सिर के बाल झड़ने शुरू हो गए हैं। अनुप्रिया ने बताया कि 20-22 दिन पहले एक फेरी वाले ने बोरिंग रोड में ओरिजिनल शैंपू का सेल लगाकर आधे से भी कम दाम में बेच रहा था। 500 रुपए में ही हमलोगों ने खरीदा था। लेकिन इस्तेमाल करने के बाद बाल झड़ने लगें। उसके बाद हमलोगों ने नेट पर सर्च कर के देखा तो पाया कि शैंपू नकली है। इसके बाद से शैंपू वाले को खोज रहे थे। शुक्रवार की शाम बोरिंग रोड में दिख गया तो बीच सड़क पर ही पकड़ लिया। पहले प्रोडक्ट के रुपए वापस करने के लिए कहा। लेकिन, वो तैयार नहीं हुआ। बहाने करने लगा। आरोपी ने कबूल किया कि नकली शैंपू था। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। डायल 112 को कॉल किया। डायल 112 की टीम उसे श्री कृष्णपुरी थाने पर लेकर आई। लिखित शिकायत की गई है। प्रोडक्ट बेचने वाला आरोपी यूपी के हाथरस का रहने वाला है। श्रीकृष्णापुरी के थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि आगरा के रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उसके पास से कुछ पुराने डिब्बे में प्रोडक्ट्स भी बरामद हुए हैं। लड़की की लिखित शिकायत मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। लड़की का आरोप है कि ओरिजिनल के नाम पर डुप्लीकेट शैंपू आधे दाम में दिया गया था।

You may have missed