November 17, 2025

कटिहार में रेल पुलिस ने 50 लाख की हेरोइन को किया जब्त, नागालैंड की युवती गिरफ्तार

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बुधवार को जब अवध-असम एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तो पुलिस को मिली गुप्त सूचना सही साबित हुई। दरअसल, इस ट्रेन में एक महिला यात्री करीब आधा किलो हेरोइन ड्रग लेकर सफर कर रही थी। महिला एसी कोच में सफर कर रही थी ताकि किसी को इसकी भनक नहीं लगे। लेकिन जांच के दौरान उसका पोल खुल गया और वो सलाखों के पीछे चली गयी। कटिहार में रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15909 अवध-असम एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक युवती के पास से 423 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटिहार रेल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मणिपुर नागालैंड से एक युवती हेरोइन के साथ सफर कर रही है। उक्त सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जिस क्रम में बोगी संख्या दो एसी थ्री टायर के बर्थ संख्या दस पर सफर कर एक युवती के समान की सघन चेकिंग की। संदेह होने पर महिला सिपाही ने उसके शरीर की भी तलाशी ली। जिस क्रम में कमर में छिपाकर ले जा रहे 423 ग्राम हिरोइन को रेल पुलिस ने बरामद किया।

You may have missed