September 15, 2025

गया : महाबोधि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी को पिस्टल की सफाई के दौरान लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

गया । महाबोधि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी को हथियार सफाई करने के दौरान गोली लगी है। इससे सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। इसके बाद जवान के बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

महाबोधि मंदिर में सुरक्षाकर्मी बुधवार की सुबह हथियार की सफाई कर रहा था। इस दौरान पिस्टल का ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चल गई और सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।

पिस्टल की आवाज सुनकर मौके पर अन्य लोग पहुंचे और सुरक्षाकर्मी को संभाला, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बीएमपी जवान पांच अगस्त से महाबोधि मंदिर में ड्यूटी कर रहा था।

इस संबंध में बीएमसी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मी अपना राइफल सफाई कर रहा था, इस दौरान गोली चल गई, जो उनके बाएं पैर में लगी है, फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। गोली चली तो वह महाबोधि मंदिर में ड्यूटी पर तैनात था।

You may have missed