केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो दूसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव, आसनसोल में नहीं दे पाएंगे मतदान

सेंट्रल डेस्क । बंगाल चुनाव के बीच भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वे दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं और मेरी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मैं दूसरी बार…बहुत दुखद है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर सकूंगा। मुझे 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए यहां रहना था, जहां तृणमूल कांग्रेस के गुडों ने पहले ही मतदान को बाधित करने के लिए अपनी आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। हालांकि, टीएमसी की टेरर मशीनरी का मैं साल 2014 से सामना कर रहा है। मैं अपना काम अपने कमरे से करूंगा। ‘ बाबुल सुप्रियो अभी आसनसोल लोकसभा सीट से ही सांसद हैं।

 

 

You may have missed