बिहार में जातीय जनगणना का दूसरा चरण कल से, पहली बार हर जाति को मिला विशिष्ट कोड

पटना। बिहार में जातीय जनगणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होने वाला है। दूसरे चरण की गणना 15 मई तक चलेगी। इसमें गन्ना कर्मी घर घर जाकर परिवार के सदस्यों का डिटेल लेंगे। गन्ना करनी मुख्य रूप से 17 बिंदुओं पर परिवार के मुखिया से जानकारी लेंगे। इसको लेकर सभी गन्ना कर्मियों और प्रवेश शकों को फॉर्मेट दे दिया गया है। दूसरे चरण की गणना के लिए पटना जिले में सिर्फ 12741 गणना कर्मी और 2140 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इन सभी लोगों को पटना जिलाधिकारी ने सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करा दी है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि दूसरे चरण का काम मोबाइल ऐप, गणना को लेकर दिए फ्रॉम के साथ ही साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी होना है। इसको लेकर सभी कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके बाद अब कल से गणना शुरू करवा दी जाएगी।

इसके साथ ही साथ दूसरे चरण की गणना में जो आंकड़े आएंगे उसका मिलान सही तरीके से करके ही मोबाइल ऐप या पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जाति जनगणना के सही रूप से संचालन को लेकर पटना जिला में 11 कोषांग का गठन किया गया है। वहीं, इस गणना को लेकर तय किए कोड को लेकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के बिहार अध्यक्ष ने कहा कि, बिहार सरकार को राज्य के अंदर रह रहे 56 उपजातियों के लिए एक तरह का कोड निर्धारण करना चाहिए। इन सभी लोगों को कोड 122 में शामिल करना चाहिए। जाति जनगणना को लेकर इस बार सभी चीजों का एक कोड निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार जाति, सैलरी, आवास, वाहन समेत तमाम चीजों का एक कोड निर्धारित किया गया है।

About Post Author

You may have missed