मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन साइंस की परीक्षा आज : नवादा में 4 छात्रों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

पटना। मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी। जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा की मुकम्मल तैयारी कर ली है। करीब 57178 परीक्षार्थियों में छात्र से छात्राओं की संख्या अधिक है। इस साल 27422 छात्र और 29756 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। दोनों पालियों में आज साइंस विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 12.45 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। 10 मिनट पहले तक ही एंट्री दी जाएगी। वही एडमिट कार्ड नहीं रहने पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि के मिलान के बाद केंद्राधीक्षक के संतुष्ट होने पर ही प्रवेश की अनुमति होगी। दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को शुरूआती 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा। 14 फरवरी को परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में गणित की परीक्षा होगी। 15 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए बिहार के 38 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। राजधानी में बने परीक्षा केंद्र की संख्या 71 है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड की ओर से कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वही मंगलवार को मैट्रिक के गणित की परीक्षा में पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में 30.112 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 34.818 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।


नवादा में परीक्षा केंद्र पर जा रहे 4 छात्रों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, अन्य गंभीर
नवादा में परीक्षा देने के लिए सेंटर पर जा रहे एक छात्र की मौत हो गई। 3 छात्र गंभीर हैं। बताया जा रहा है कि चारों छात्र एक ही बाइक से एग्जाम देने के लिए अपने सेंटर केंदुआ विद्यालय जा रहे थे। घर से थोड़ी दूर जाने पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को परिवार के लोग तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था। परिवार का आरोप है कि इलाज नहीं मिलने से संकेत कुमार की मौत हो गई। बाकी तीन युवकों का इलाज जारी है। छात्र की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

 

About Post Author

You may have missed