नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज से अफरा-तफरी, एक दर्जन लोग घायल

नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें पुलिस की दबंगई देखने को मिली। यहां हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, जिले के बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जी की आरती हो रही थी। जिस वजह से लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान वहां से पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरी लेकिन सड़क पर भीड़ होने के कारण उनको जाने में परेशानी हो रही थी। जिस वजह से पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 12 से भी अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है। अब वहां के लोगों ने 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की है। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोगों में गुस्सा है। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया। इस समर्थन में आसपास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया।

About Post Author

You may have missed