January 24, 2026

सासाराम में जजों के साथ हाथापाई करना पड़ा महंगा : गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ था विवाद, दो आरोपी गिरफ्तार

सासाराम। बिहार के सासाराम सिविल कोर्ट के दो न्यायाधीशओं पर हमला करने का मामला सामने आया है। वही इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे की सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेदा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। व३अहि इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की गाड़ी खड़ी करने के विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें पेट्रोल पंप मालिक समेत 2 लोगों को नामजद बनाया गया है। मिली जानकरी के अनुसार, गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो बाइक सवारों ने ना सिर्फ जजों के साथ मारपीट की बल्कि गला दबाने की भी कोशिश की। वही इस घटना को लेकर जज राम चंद्र प्रसाद एवं देवेश कुमार द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राम चंद्र प्रसाद, पंचम अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हैं।

You may have missed