October 29, 2025

पटना में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवक को कुचला, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

पटना। पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया। स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ठोकर के कारण स्कार्पियो और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार दो युवकों की हालत गंभीर है। उसे मसौढ़ी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं, स्कार्पियो का एयर बैग खुलने से उसके ड्राइवर की जान बच गई। वह मौके से भाग गया। डायल 112 की पुलिस ने मसौढ़ी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया था। मामला मसौढ़ी के धनरुआ थाना इलाके के रेलवे गुमटी के पास की है। गुरुवार की देर रात घटना हुई है। घायल युवक की पहचान मसौढ़ी के हरबस गांव के रहने संजय पासवान के रूप में किया गया है। इसके आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के देख-रेख में पीएमसीएच में इलाज किया जा रहा है। पटना की ओर आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने शर्मा गुमटी के पास बाइक सवार को रौंद दिया था। स्कार्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का अगला बोनट का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बल्कि रफ्तार के कारण कार का एयर बैग भी खुल गया। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। स्कार्पियो चालक समेत अन्य सवार लोग शराब के नशे में थे। ठोकर लगते ही मौके से फरार हो गए। घटना देखकर राहगीरों में डायल 112 को कॉल कर सूचना दिया। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों घायलों का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You may have missed