मुजफ्फरपुर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूट, बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर किया घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, कितने की लूट हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, बदमाशों ने बैंक के गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कांटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। 4 से पांच की संख्या में आए लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि सभी मास्क लगाकर बैंक में घुसे थे। इस पर जब गार्ड को शक हुआ तो उसने मास्क उतारने को कहा। जिसके बाद एक लुटेरे ने गार्ड पर गोली चला दी। घटना के दौरान बैंक के अंदर कई ग्राहक भी मौजूद थे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कांटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है। बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेग को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक काफी भीड़-भाड़ वाले चौराहे पर स्थित है। ऐसे में इस घटना के बाद से बैंक कर्मी और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। बिहार में लूटपाट की घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही रोहतास में आयर कोठा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से दो लाख 70 हजार रुपये की लूट हुई थी। जहां तीन नकाबपोश अपराधियों ने शटर को अंदर से बंद कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

About Post Author

You may have missed