September 17, 2025

सहरसा में मेला देखकर लौट रहें 3 बच्चों को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

सहरसा। बिहार के सहरसा में मधेपुरा-किशनगंज एनएच पर रविवार की देर रात तीन मासूम बच्चों को तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया और फरार हो गया। इससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से एक बच्चे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी। वहीं, दो बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा-किशनगंज एनएच-107 पर रविवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास पस्तपार वार्ड-2 के सामने मेला देखकर घर वापस लौट रहे तीन मासूमों को स्कॉर्पियो ने धक्का मार डाला। इस हादसे में 12 वर्षीय मंतोष कुमार, पिता अरुण सादा, पस्तपार वार्ड-2 निवासी की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी।

वहीं, हादसे में 10 वर्षीय सौरभ कुमार और 12 वर्षीय गौरव कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण सोमवार की सुबह मधेपुरा-किशुनगंज पथ पर शव रख कर जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हादसा का सबसे बड़ा कारण वाहनों का तेज रफ्तार से चलाना है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसे वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

You may have missed