September 16, 2025

नालंदा में सीएम के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

नालंदा । जिले के चंडी में सीएम नीतीश कुमार के काफिले के साथ हादसा हो गया। सोमवार को सीएम नीतीश का काफिला पटना से बांका जा रहा था। इसी दौरान इसमें शामिल स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस काफिले में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे। सीएम नीतीश की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मी भी बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद सड़क किनारे पलटी गाड़ी को निकालने में जुट गए। अभी तक जो सूचना मिली है उसके अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब सीएम नीतीश का काफिला पटना से बांका जाने के लिए निकला था। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार बांका पहुंचेंगे।

सीएम सबसे पहले मंदार के रोपवे का शुभारंभ करेंगे व इसके बाद ओढ़नी डैम को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए अवलोकन करेंगे। साथ ही पौराणिक अवशेषों को सहजने के लिए अमरपुर के भदरिया में चल रहे कार्यो का भी वे हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसको लेकर नदी में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

नदी में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि उन्हें नदी में उग आए जंगल को साफ करने का निर्देश मिला है। रविवार को अधिकारियों की टीम चांदन नदी पंहुच कर नदी का मुआयना किया। मालूम हो कि पिछले वर्ष 21 नवंबर को भदरिया के समीप चांदन नदी में पुराने भवनों का अवशेष दिखा था।

You may have missed