PATNA : मेहतर जाति अधिकार सम्मेलन को लेकर संदलपुर पटना के पुरानी डॉ. अम्बेडकर कोलोनी में हुई बैठक

पटना,(अजीत)। 11 सितंबर को पटना के IAM हॉल में मेहतर जाति अधिकार सम्मेलन होना है। वही इस सम्मेलन को लेकर पटना संदलपुर के पुरानी डॉ. अम्बेडकर कोलोनी में बैठक हुई। वही बैठक में स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में बैठक में भाग लिया मेहतर जाति अधिकार सम्मेलन के नेतृत्व कर रहे मेहतर जाति के क्रांतिकारी नेता वर्मा कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में सभी जातियों ने अपने हक अधिकार कि आवाज उठया है और अपने अधिकार को प्राप्त किया है। हमें भी अपने मेहतर जाति के अधिकारों को प्राप्त करने के लिए आवाज बुलंद कर कि जरुरत है जब तक हमारा राजनैतिक भागीदारी नही मिलेगा तब तक हमारा समाज आगे कि ओर नहीं बढ़ेगा। वहीं बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि पुरे देश में नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद नगर इकाइयों में चल रहे ठेका प्रथा समस्त मेहतर जाति के उपर आर्थिक शोषण है।

वही वर्षा से नगर निगमों में स्थाई रूप से हमारे लोगों ने सफाई कार्य करते आ रहें है। लेकिन अब सरकार ने उसे ठेकदारों के हाथों में दे दिया है। हमें इस ठेका प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने कि जरुरत है आप सभी से निवेदन करूंगा कि आप सभी लोग इस सम्मेलन में भारी से भारी संख्या में पहुंचे। वही बैठक कि संचालन कर रहे बहन प्रेरणा कुमारी एवं पप्पू कुमार उमेश कुमार जी के द्वारा हुआ स्थानीय लोगों ने सम्मेलन को बहुत ही सराहनीय कदम बताया और सभी ने सम्मेलन में भारी से भारी संख्या में पहुंचने कि बात कही। वही बैठक में उपस्थित रहे कृष्णा प्रसाद, श्रवण राम, नन्दलाल प्रसाद, रवि कुमार,  प्रीतम कुमार, अमित कुमार,  प्रिंस कुमार, शंकर देव, राजा कुमार, पप्पू कुमार, उमेश कुमार, प्ररेण कुमार, एवं भाङी संख्या महिलाएं रहें। मेहतर जाति अधिकार सम्मेलन को लेकर  संदलपुर पटना के पुरानी

 

About Post Author

You may have missed