दिल्ली : आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी; 35 किलो वजन घटा, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया। थोड़ी देर पहले ही सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हुआ है। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और अगर जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाएगा। जेल प्रशासन ने कहा था कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया। जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था अगर कोई बंदी अवसाद से परेशान है तो उस पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे। वहीं तिहाड़ जेल के प्रशासन ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को ट्रांसफर करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अधीक्षक ने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी दी थी जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं, अत: उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना अथवा विचार-विमर्श किए बिना कैदियों का स्थानांतरण किया था।

About Post Author

You may have missed