December 17, 2025

बाढ़: ससुराल आए युवक की सकसोहरा में हत्या!

बाढ़। अनुमंडल के सकसोहरा थाना अंतर्गत दरियापुर गांव में ससुराल आए एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मंगल चक गांव का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कुंदन यादव उर्फ कंपनी यादव अपना ससुराल सकसोहरा थाना अंतर्गत दरियापुर गांव आया था। देर शाम कुंदन अपने घर एनटीपीसी लौट रहा था लेकिन वह देर रात तक अपने घर नहीं लौटा और शुक्रवार की सुबह उसकी लाश मिली। जिसे सकसोहरा थाना की पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक के छोटा भाई चंदन ने बताया कि कुंदन अपने ससुराल दरियापुर गया हुआ था। देर शाम वह अपने मोटरसाइकिल से लौट रहा था कि उसके ससुर और साला भी छोड़ने के लिए कुंदन के साथ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में  अपराधियों ने मोटरसाइकिल को रोक दिया और रॉड से कुंदन के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जब अपराधियों ने  बंदूक निकालकर फायरिंग की तो ससुर और साला कुंदन को छोड़ फरार हो गये। वैसे पुलिस इसे सड़क दुर्घटना के रूप में देख रही है। लेकिन जब परिवार वालों ने इस घटना को हत्या करार दिया तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि यह रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है या फिर कुंदन की हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में सकसोहरा पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें चार व्यक्तियों को नामजद किया है।

You may have missed