सारण में महिला पोषण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

सारण। महिला पोषण दिवस के अवसर पर छपरा सदर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी ने सेक्टर में मेला का आयोजन वार्ड 10 स्थित वरिष्ठ नागरिक परिषद में किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती वंदना पांडेय ने फीता काटकर और द्वीप जलाकर किया। इस अवसर पर सेविका के साथ मिल कर सदर सीडीपीओ और डीपीओ ने पौधारोपण भी किया। मेला में इस सेक्टर की महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी कुमारी की देखरेख में सेविका ने रंगोली बनाई और टेबल पर पोषण दिवस संबंधित प्रदर्शनी लगाई। मौके पर इस क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों और बच्चों ने भाग लिया। कई बच्चे और बच्चियों ने राधा और कृष्णा के रूप में अपना-अपना प्रस्तुति दिया। बच्चों के प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों और पदाधिकारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा जदयू के महासचिव डॉ. विशाल सिंह “राठौड़” ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय को बुके देकर सम्मानित किया, साथ ही साथ सेविका के तरफ से रुनझुन कुमारी ने सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी को बुके देकर स्वागत किया। मेला को संबोधित करते हुए डीपीओ ने कहा कि हर मां को 6 माह तक अपने बच्चे को अपना दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चा स्वस्थ रहता है साथ ही साथ मुख्यमंत्री के सात निश्चय के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका रजनी वाला, गुड़िया श्रुति आदि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed